Facilities
सेवानिकेतन में उपलब्ध सुबिधायें
सेवानिकेतन में अस्थि बाधित विकलांग एवम् शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों को जीवन यापन करने तथा अपने बलबूते पर खड़े होकर स्वरोजगार पाने तक की सभी मूलभूत सुबिधायें उपलब्ध कराने के लिए लिए हम प्रेरणाबद्ध हैं एवम् इस दिशा में निरंतर कार्यरत हैं |
आवास एवम् भोजन
सेवानिकेतन में अध्ययनरत छात्र एवम् छात्राओं को प्रशिक्षण, आवास एवम् भोजन की मुफ्त सुविधा उपलब्ध करायी जाती है, जिससे की छात्र और छात्राओं को एक सही माहौल मिल सके |
प्रमाण पत्र एवम् मशीन
प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाता है उसके साथ जिस ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त किया है उस ट्रेड की मशीन भी संस्था द्वारा प्रदान करायी जाती है |
रोज़गार हेतु मदद
प्रशिक्षण के उपरांत रोज़गार / स्वरोजगार बनाने हेतु सेवानिकेतन द्वारा अपने हर विद्यार्थी को हर संभव मदद प्रदान की जाती है जिससे वह अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सके |
ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर
सेवानिकेतन में अध्ययनरत छात्र एवम् छात्राओं को ट्राई साइकिल एवम् व्हीलचेयर की सुविधा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदत्त की जाती है, जिससे उन्हें एक अच्छा आवागमन उपलब्ध हो सके |
वैशाखी एवम् इयरफ़ोन
पैरों से अपंग छात्र एवम् छात्राओं को वैशाखी प्रदत्त की जाती है एवम् श्रवण रूप से बाधित छात्र एवम् छात्राओं को इयरफ़ोन सुनने के लिए श्रवण यंत्र प्रदान किया जाता है |
विकलांग प्रमाण पत्र
सेवानिकेतन में अध्ययनरत छात्र एवम् छात्राओं को विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है, जिससे की वह शासन द्वारा दी गयी सुविधाएँ उपयोग कर सके |
रेलवे कन्सेसन प्रमाण पत्र
सेवानिकेतन में अध्ययनरत छात्र एवम् छात्राओं को रेलवे कन्सेसन प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है, जिससे की वह शासन द्वारा दी गयी सुविधाएँ उपयोग कर सके |
सर्वांगीण विकास
छात्र एवम् छात्राओं को सर्वांगीण विकास हेतु खेल-कूद, संगीत, नृत्य एवम् कला का अभ्यास कराया जाता है, जिससे विद्यार्थी का सम्पुर्ण मानसिक एवं शारीरिक विकास हो सके |
फीजियोथेरेपी
संस्था में अभ्यासरत विद्यार्थियों की निःशक्तता की जाँच एवम् उसके पश्चात फीजियोथेरेपी द्वारा विकलांगता का ईलाज एवम् सुधार किया जाता है |
